
UP news
यूपी: कानपुर में 177 करोड़ से बनेगा चेतना चौराहा-लाटूश रोड फ्लाईओवर, सेतु निगम ने महाप्रबंधक को भेजा प्राथमिक एस्टीमेट।
कानपुर। मूलगंज चौराहा, मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, बड़ा चौराहा और जीएनके इंटर कालेज के पास चेतना चौराहा पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए चेतना चौराहा से लाटूश रोड तक तीन लेन के फ्लाईओवर के लिए उप्र सेतु निर्माण निगम ने प्राथमिक एस्टीमेट तैयार कर लिया है। परियोजना प्रबंधक ने एस्टीमेट महाप्रबंधक को भेज दिया है। निगम ने फिलहाल 1946 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण में 177 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वहीं मूलगंज चौराहे पर हर दिन जाम लगता है क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर टेंपो, ई रिक्शा, रिक्शा और आटो खड़े रहते हैं। इसी तरह मूलगंज से मेस्टन रोड तक वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में वाहन बीच में ही खड़े होते हैं। इससे यहां दिन भर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर किए गए कब्जे से तो यह स्थिति और ही भी खराब है। इसी तरह बड़ा चौराहा और चेतना चौराहा पर भी जाम लगता है।
बता दें कि इस समस्या के समाधान के लिए ही महापौर प्रमिला पांडेय और सांसद सत्यदेव पचौरी ने फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव सेतु निर्माण निगम को दिया था। इसी कड़ी में परियोजना प्रबंधक ने सर्वे कराया तो पाया गया कि यहां चार लेन नहीं बल्कि तीन लेन फ्लाईओवर बन सकता है। यह फ्लाईओवर ङ्क्षसगल पिलर पर बनेगा और इसे बाद में वीआइपी रोड पर प्रस्तावित एलीवेटेड रोड से भी जोड़ा जाएगा।
वहीं वीआइपी रोड पर यूनाइटेड पब्लिक स्कूल से फूलबाग चौराहा तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो गई है। अगले हफ्ते होने वाली मंडलायुक्त की अध्यक्षता वाली बैठक में रखा जाएगा। उनकी मंजूरी के बाद प्रोजेक्ट को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को भेजा जाएगा। 3445 मीटर लंबे इस एलीवेटेड रोड के निर्माण में 3.15 अरब रुपये खर्च होंगे। इसे तीन लेन का बनाया जाएगा। इस एलीवेटेड रोड को सरसैया घाट पुल से भी निरीक्षण किया जाएगा। इसके बन जाने से वीआइपी रोड पर लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा।
वहीं राकेश सिंह, महाप्रबंधक सेतु निगम ने कहा कि प्रोजेक्ट जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। वीआइपी रोड और चेतना चौराहा से लाटूश रोड तक जाम की समस्या का समाधान एलीवेटेड रोड के निर्माण से ही हो सकता है।