
रायबरेली । जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में हाईवे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो ट्रकों और दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कार सवार 7 लोगों में से 2 की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है, जबकि दूसरे ने कूद कर अपनी जान बचाई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।
थाना प्रभारी यशवंत यादव ने बताया कि एक कार सवार चार लोग प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे। सभी रेलवे के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। चार में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी कार में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। उनका भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी यशवंत यादव ने बताया कि दो ट्रकों की भी आपस में टक्कर हुई है, जिसमें एक ट्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों में रवि शंकर (35) निवासी मिर्जापुर हैं। ये लखनऊ में रेलवे के तैनात थे। वहीं दूसरे मृतक का नाम शैलेंद्र पांडे है। ये मीरगंज प्रयागराज के रहने वाले हैं।