Headlines
Loading...
मेरठ : टीपीनगर क्षेत्र में योगा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत, शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भेजा

मेरठ : टीपीनगर क्षेत्र में योगा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत, शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भेजा

मेरठ । जिले में दीपाली के अगले दिन शुक्रवार सुबह योगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत के बाद टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पहले शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। शव की पहचान न होने पर दोनों शव मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाऊस पर रखवा दिए हैं। पुलिस का कहना है की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

अहमदाबाद से चलकर मेरठ के रास्ते हरिद्वार जाने वाली योगा एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे मेरठ पहुंची। जहां टीपीनगर थाना क्षेत्र में पूठा फाटक के पास 45 साल के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कुछ दूरी पर ही ट्रेन की चपेट में आने से 55 साल के व्यक्ति की भी मौत हो गई। दोनों शव जब रेलवे ट्रैक के पास देखे तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जीआरपी के साथ टीपीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची।


टीपीनगर पुलिस का कहना है की पता चला की दोनों सुबह के समय माॅर्निंग वॉक के लिए या कहीं आते जाते समय रेलवे लाइन के किनारे जा रहे थे। जहां योगा एक्सप्रेस ने दोनों को चपेट में ले लिया। एक की उम्र 45 साल व दूसरे मरने वाले की उम्र 55 साल के आसपास है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी थानों को भी पुलिस ने घटना के बारे में वायरलेस सेट से सूचना दे दी है।