Headlines
Loading...
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में मलाणा निवासी 20 वर्षीय युवक एक किलो 104 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, कैफे में कुकिंग करता था आरोपित।

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में मलाणा निवासी 20 वर्षीय युवक एक किलो 104 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, कैफे में कुकिंग करता था आरोपित।


हिमाचल प्रदेश। जिला कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाणा के युवक से एक किलो 104 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को चरस के साथ गिरप्तार कर लिया है। युवक की पहचान 20 वर्षीय अजय ठाकुर निवासी गांव मलाणा डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। 

वहीं पुलिस टीम रामशिला, जिया व मणिकर्ण रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मलाणा की ओर से एक युवक चरस की एक बड़ी खेप लेकर जरी से भुंतर की ओर जा रहा है। इसी आधार पर एसआइयू टीम ने योजना तैयार की और सुनियोजित तरीके से हाथीथान में नाकाबंदी की गई।

वहीं नाकाबंदी के दैरान टीम ने अजय ठाकुर को आते देखा और संदेह के आधार पर युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अजय ठाकुर के कब्जे से एक किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस टीम ने तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। वहीं दूसरी तरफ मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। 

वहीं उन्होंने बताया आरोपित से यह पता किया जा रहा है कि उसने चरस की यह खेप कहां से लाई है और किसे देने जा रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह करीब सात-आठ सालों से कुकिंग शैफ का काम करता है तथा आजकल तोष में स्थित एक कैफे में बतौर शैफ कुक काम कर रहा है।