Headlines
Loading...
पंजाब: जगराओं में एसबीबीएस स्कूल में कैंप में 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।

पंजाब: जगराओं में एसबीबीएस स्कूल में कैंप में 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।


पंजाब। जगराओं में एसबीबीएस सालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोक सेवा सोसायटी द्वारा चेयरमैन गुलशन अरोड़ा और प्रधान नीरज मित्तल की अगुआई में 7वें फ्री वैक्सीन कोरोना कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के मुख्य अतिथि डीएसपी दलजीत सिंह खख ने उद्घाटन करते हुए कहा कि समाज सेवा सभी धर्मों से ऊपर की सेवा है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा को सभी धर्मों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है और हमें मानवता की सेवा करनी चाहिए।

वहीं सोसायटी के सचिव कुलभूषण गुप्ता और कैशियर कंवल कक्कड़ ने कहा कि सोसाइटी द्वारा समय-समय पर कोरोना के रोकथाम के लिए टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वैक्सीन कैंप में सिविल अस्पताल की टीम ने 200 लोगों को अपनी सेवाएं देते हुए टीकाकरण किया। 

वहीं दूसरी तरफ शिविर में जिन व्यक्तियों को पहली खुराक के 84 दिन पूरे करने के बाद वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी खुराक का टीका लगाया गया था। इस मौके पर लकेश टंडन, मनोज गर्ग और सुखदेव गर्ग, सुखजिदर ढिल्लों, प्रिसिपल चरणजीत सिंह भंडारी, मुकेश गुप्ता, प्रवीण मित्तल, आरके गोयल, मनोहर सिंह टक्कर, राजिदर कुमार आदि मौजूद थे।