Headlines
Loading...
यूपी: मालगाड़ी के 21 डिब्बे पलटे, वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर रद्द, 9 ट्रेनों का बदला रूट

यूपी: मालगाड़ी के 21 डिब्बे पलटे, वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर रद्द, 9 ट्रेनों का बदला रूट

पूर्वांचल । जौनपुर-सुल्तानपुर रेलवे रूट पर गुरुवार को एक मालगाड़ी के 21 डिब्‍बे पलट गए। मालगाड़ी सुल्तानपुर से पं दीन दयाल जंक्शन जा रही थी। श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पूरब ऊदपुर घाटमपुर गांव के पास गुरुवार को प्रातः 7.55 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि रेलवे पटरी में दरार के कारण यह घटना हुई है। इंजन से जुड़े आगे के 15 और पीछे के 17 डिब्‍बों को छोड़कर अन्‍य 21 डिब्‍बे पलट गए। 

हादसे की वजह से वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर रद्द करनी पड़ी। जबकि नौ ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसकी वजह से वाराणसी- सुल्तानपुर- लखनऊ रूट बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बेगमपुरा समेत नौ ट्रेनों को प्रतापगढ़ रूट से गुजारा जाएगा। अप और डाउन की वाराणसी- सुल्तानपुर रूट की ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। कुल 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे के चलते अप डाउन रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। महामना समेत कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। मालगाड़ी खाली थी। संयोग ही था कि चालक टीम व गार्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं।सूचना मिलते ही सीओ चोब सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी 53 डिब्बों की मालगाड़ी को लेकर चालक संजय यादव गुरुवार की भोर में निकले थे। 7.52 बजे मालगाड़ी ने श्री कृष्ण नगर बदलापुर पार किया और कृष्णा नगर/बदलापुर में मेन फाटक के पास लूप लाइन को जोड़ने वाले रेल ट्रैक पर पहुंंचते-पहुंचते मालगाड़ी के डिब्बे पलट गए। इंजन से जुड़े 15 आगे के डिब्बे और पीछे के 17 डिब्बे सुरक्षित पर खड़े रहे जबकि 21 डिब्बे पलट गए। इससे अप और डाउन रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ड‍िब्‍बे पलटने के बाद इंजन 15 डिब्बों को लेकर आगे चला गया। मालगाड़ी के गार्ड ए के चौहान ने ड्राइवर से संपर्क कर इसकी जानकारी दी। वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर रद्द होने और कई अन्‍य ट्रेनों के प्रभावित होने के चलते यात्रि‍यों को काफी परेशानी हुई है।