
Covid-19
जम्मू कश्मीर: नवंबर महीने के 24 दिनों में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुईं मौत, वहीं दो महीनों के बाद फिर से बढ़ने लगे संक्रमण।
KESHARINEWS24
जम्मू कश्मीर। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अक्टूबर महीने की अपेक्षा इस महीने तीन गुणा अधिक मरीजों की मौैत हो चुकी है। यही कारण है कि अब कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती भी अधिक होने लगी है। नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार इस महीने के पहले 24 दिनों में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। औसतन हर दिन एक से दो मरीजों की मौत हो रही है।
वहीं अक्टूबर महीने में हर तीसरे दिन किसी मरीज की मौत हो रही थी। अक्टूबर महीने में कुल दस मरीजों की ही मौत हुई थी। जम्मू जिले में जहां मरीजों की मौत का सिलसिला थम चुका था। अब नवंबर महीने में फिर से मौतें होने लगी हैं। आंकड़ों के अनुसार श्रीनगर जिले में इस महीने सबसे अधिक 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जम्मू जिले में छह मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी भी महीने के पांच दिन शेष हैं। वहीं बारामुला, बडगाम में भी मरीजों की मौत हुई है। हालांकि जम्मू संभाग के अधिकांश जिलों में अब कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आ रहे हैं। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से विशेषज्ञ चिंतित है।
बता दें कि कश्मीर में लगातार कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ डा. निसार का कहना है कि इस मौसम में सांसद के रोगियों को समस्या होती है, लेकिन इस बार टीकाकरण होने के कारण मौतें कम हुई है। हालांकि यह मौतें भी रोकी जा सकती है। अगर सभी लोग एहतियात के तौर पर कदम उठाए। वहीं जम्मू के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेपी सिंह का कहना है कि लागातार जागरूकता अभियान चलाने के अलाव सख्ती भी की जा रही है।