Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली के नौगढ़ में 25 दिन बाद भी शव की नहीं हो सकी शिनाख्त।

यूपी: चंदौली के नौगढ़ में 25 दिन बाद भी शव की नहीं हो सकी शिनाख्त।


चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के नरकटी के जंगल में पेड़ से लटके अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त पुलिस 25 दिन बाद भी नहीं कर सकी। 26 अक्टूबर को नरकटी बोदलपुर मुख्य मार्ग के पास जंगल में महुआ के पेड़ पर सफेद रस्सी के फंदे में 35 वर्ष युवक का शव लटका मिला था। 

वहीं युवक के शव को लेकर लोग कयास लगा रहे कि पिकनिक मनाने के लिए वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र के युवा आते हैं। कहीं गैर जनपद का तो वह युवक नहीं था। पुलिस ने शिनाख्त के लिए इंटरनेट मीडिया और पंफ्लेट के जरिए प्रयास किया लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने पुलिस आसपास के जिलों से जानकारी ले रही है।