
Bihar
Bihar News
बिहार: दिवाली की रात सीतामढ़ी ज़िले में पांच घरों एक साथ डाका, एक एक घर से 30 लाख रुपए की हुईं लूट।
बिहार। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में दिवाली की रात डकैतों ने तांडव मचाया। पांच घरों को निशाना बनाया। जिनमें एक संपन्न किसान सह पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र पाण्डेय के घर भीषण लूटपाट मचाई। सुरसंड थाने के अंतर्गत भिट्ठा ओपी के हनुमाननगर पांडेय टोल में इस किसान के घर से करीब 30 लाख की संपत्ती लूट ली। पैक्स अध्यक्ष के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, 46 भर सोना, चार सौ पीस चांदी का सिक्का, बर्तन, कपड़े वगैरह गया है।
वहीं डकैतों ने वार्ड आठ व वार्ड नौ में पांच घरों को निशाना बनाया। हालांकि, दो घर से उनको कुछ हाथ नहीं लग पाया जबकि, दो घरों से सात हजार व चार हजार कैश, मोबाइल वगैरह कुछ सामान ले जा सके। डकैती का हल्ला सुनकर दौड़े राजद के जिला महासचिव लालू प्रसाद यादव पर डकैतों ने दो बम मारे। हालांकि, वे बम की जद में आने से बच गए। डकैत कच्छा-बनियान में थे और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे।
बता दें कि दिवाली की रात घर के दरवाजे व अलमीरा, पेटी को खुला रखना शुभ माना जाता है इसलिए भी डकैतों को लूटपाट करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ये इलाका नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है। समझा जाता है कि डकैती के बाद सभी नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए। उसी रास्ते के चौर में छह जिदा बम गांव वालों को मिले हैं, जो सुबह-सुबह खेत की ओर गए थे। जहां प्लास्टिक के थैले में जर्दा पान मसाला के डिब्बे में रखे छह जिदा बम बरामद हुए वह इलाका वार्ड संख्या नौ में आता है।
वहीं डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया। वारदात के आधे घंटे के अंदर सुरसंड थाना, भिट्ठा ओपी व चोरौत थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। इलाके के एएसपी प्रमोद यादव भी मुआयना के लिए आ गए। अभी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का डॉग स्क्वॉयड बुलाया जा रहा है ताकि, उसकी मदद से डकैतों का सुराग ढूंढा जा सके।
वहीं वार्ड नंबर नौ में उप सरपंच रीना पाण्डेय व भरत पाण्डेय के घर भी लूटपाट मचाई। जाते-जाते वार्ड नंबर आठ में दो मजदूरों- शनिचर राम के घर से सात हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व परमेश्वर राम के घर से चार हजार रुपये तथा कुछ सामान लूट ले गए। लुटेरों के हाथ में हथियार, कुल्हाड़ी, रॉड वगैरह था तथा उनकी संख्या दो दर्जन से ज्यादा बताई गई है। सबकी उम्र 30 से 35 साल रही होगी। कपड़ा व्यवसायी से मांगी 50 हजार की रंगदारी, अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी।
वहीं दूसरी तरफ रुन्नी सैदपुर स्थानीय बाजार के कपड़ा व्यवसायी व सुधा रेडीमेड स्टोर्स के प्रोपराइटर से काउंटर पर आकर रंगदारी के लिए अंजाम भुगतने की धमकी देने से व्यवसायी और उनका परिवार दहशत में हैं। मोबाइल फोन से बार-बार आ रही धमकी भरी कॉल आ रही है। फोन की घंटी बजते ही वे कांप उठते हैं। व्यवसायी ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। व्यवसायी के आवेदन पर मोबाइल फोन संख्या 9117208928 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच चल रही है।
वहीं व्यवसायी के अनुसार एक नवंबर की देर शाम उपरोक्त मोबाइल फोन संख्या से रंगदारी के लिए धमकी मिली। पुन:,02 नवंबर को दो व्यक्ति काउंटर पर आए व धमकी भरे लहजे में पचास हजार रुपए की मांग की। कहा कि दो दिनों अंदर रुपए नहीं मिले तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उसके बाद उसके फोन पर लगातार कॉल आ रही हैं। पुलिस उक्त फोन संख्या के धारककी पहचान के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।