Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ में 53 बेटियों ने बनाई रामकथा पर आधारित 130 फीट लंबी पेंटिंग, जिले को किया गौरवान्वित।

यूपी: आजमगढ़ में 53 बेटियों ने बनाई रामकथा पर आधारित 130 फीट लंबी पेंटिंग, जिले को किया गौरवान्वित।


आजमगढ़। फाइन आर्ट की 53 कलाकार बेटियों ने रामकथा पर आधारित 130 फीट लंबी पेंटिंग बनाकर एक बार पुनः जिले को गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व भी 2020 में कोरोना वारियर्स पर 1200 स्क्वायर फीट की रंगोली बनाकर विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। भारत की सांस्कृतिक धरोहर को लोक कलाओं के माध्यम से चित्रित कर, नई पीढ़ी तक संस्कार प्रेषित करने के उद्देश्य से शहर के श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की गैलरी में लगी पेंटिंग को देख काफी तारीफ कर रहे हैं।

वहीं पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही पारंपरिक कलाएं ही जन सामान्य को सहजता से प्रभावित करती हैं। इसलिए भारत के ऐतिहासिक पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर आधारित प्रमुख घटनाओं को विभिन्न लोक कलाओं जैसे मधुबनी (बिहार) पट चित्र (उड़ीसा) फड़ (राजस्थान) पिछवई (नाथद्वारा) व केरल म्यूरल (केरल) में सभी प्रमुख घटनाओं को चित्रित किया गया। 

बता दें कि चित्र प्रदर्शनी के साथ ही दो दिवसीय विचार गोष्ठी मेें मुख्य अतिथि रामायण सर्किट भारत सरकार के अध्यक्ष डा. राम अवतार शर्मा और विशिष्ट अतिथि मानस मर्मज्ञ राजर्षि गांगेय हंस विश्वामित्र ने "लोक के राम’ और "राम और राष्ट्रवाद’ विषय पर विचार रखे। 53 कलाकारों को नए वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने पर मेडल और सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ सिद्धार्थ सिंह एवं डा. मनीष त्रिपाठी ने प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने कहा कि यद्यपि देश भारत के संविधान से चलता है लेकिन भारतीय समाज राम की मर्यादा से संचालित होता है।

वहीं इसलिए रामकथा को आधुनिक पीढ़ी को बताना आवश्यक है। फाइन आर्ट सेंटर की निदेशक डा. लीना मिश्रा ने वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया के अध्यक्ष पावन सोलंकी, महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल जिले प्रबुद्धजनों, मीडियाकर्मियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। डा. प्रशांत राय, डा. निशा यादव, अनिल राय, पवन सिंह, डा. शैलेश सिंह, डा. प्रेमचंद यादव, डा. चंदन कुमार, डा. पूनम तिवारी, अनामिका सिंह, डा. रमेश मणि, कंचन मौर्य, मीनू यादव, रश्मि डालमिया, अलका राय, रमा त्रिपाठी थीं।