Headlines
Loading...
लखनऊ-गोरखपुर हाईवे 56 घंटे के लिए बंद, इन बदले रूटों से आप कर सकेंगे यात्रा

लखनऊ-गोरखपुर हाईवे 56 घंटे के लिए बंद, इन बदले रूटों से आप कर सकेंगे यात्रा



लखनऊ । अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर 11 नवंबर को शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक लगभग 56 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे सील रहेगा। इसके चलते लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा व बहराइच रूटों पर डायवर्जन का फैसला लिया गया है। छठ व्रत पर घर आए लाखों लोगों की वापसी समेत रोजाना आने-जाने वालों को लंबी दूरी व जाम के बीच करके संकरे मार्गों से जाना होगा।

अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला 12 नवंबर से शुरू होगा। जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा 12 व 13 नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा 14 व 15 नवंबर को होगी। चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या शहर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 12 नवंबर की सुबह 4 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा।

ये रूट डायवर्जन 

1. लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहन-जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर से जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेंगे।
2. गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन- जनपद गोरखपुर लखनऊ की ओर जाने वाले वााह से डुमरियागंज से उतरौला, जरवल रोड कर्नेलगंज, बाराबंकी से होकर लखनऊ डायवर्जन किया जायेंगे।     
3. गोण्डा/बलरामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन-जनपद गोण्डा के मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
4. इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/ गोरखपुर की जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कटका, सेमरी, महरूआ ,अम्बेडकरनगर, बस्ती होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।
5. अम्बेडकरनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर से जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से ही टाडा रोड, बस्ती गोरखपुर की ओर से डायर्वजन किया जायेगा।
6. गोरखपुर बस्ती से अम्बेडकरनगर जाने वाले वाहनो को पुटहिया पुलिस चौकी बस्ती से कलवारी, टाण्डा ओर से डायर्वजन किया जायेगा।
7. रायबरेली-अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरी घाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन की आवश्यकता होगी।
8. गोरखपुर से रायबरेली अमेठी की ओर जाने वाले वाहनो को डायवर्जन दोहरीघाट से आजमगढ, षाहगंज, कादीपुर, सुल्तानपरु, अमेठी होकर रायवोली को जायेगे।
9. लखनऊ से आजमगढ की तरफ जाने वाले वाहनो को बाया सुल्तानपुर कटका चौराहा सेमरी महरूआ, अम्बेडकरनगर से डायर्वजन किया जायेगा।

10. आजमगढ से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनो को अम्बेडकरनगर, महरूआ, सेमरी, सुल्तानपुर से डायर्वजन किया जायेगा।
11. जनपद गोण्डा से अयोध्या की तरफ आने वाले वाहन वाले को लकडमण्डी से बस्ती हाइवे की तरफ से डायर्वजन किया जायेगा।
12. अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या षहर आने वाले वाहन को गोसाइगंज तिराहे से भीटी चौराहा ,से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेंगे।
13 टाण्डा मयाबाजार से आने वाले वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पुराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगे।