UP news
लखनऊ विश्वविद्यालय के 64वें दीक्षा समारोह की तैयारी शुरू, 15 नवंबर तक मांगे गए छात्रों के नाम
लखनऊ । विश्वविद्यालय (एलयू) के 64वें दीक्षा समारोह तिथि अभी तय नहीं है। लेकिन उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। समारोह में दिए जाने वाले मेडल के लिए परीक्षा नियंत्रक ने विभागों को पत्र भेजकर 15 नवंबर तक योग्य छात्र-छात्राओं के नाम भेजने के लिए कहा है।
लखनऊ विवि का दीक्षा समारोह नवंबर के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। समारोह में 15 से 16 मेडल दिए जाने हैं। तीन मुख्य मेडल के लिए पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी थी। अब सात अन्य मेडल और तीन रिसर्च प्राइज के लिए 15 नवंबर तक नाम भेजने का समय तय किया गया है। इनमें बेस्ट डीलिट थिसिस इन हिन्दी (2021) के लिए पंडित अंबिका प्रसाद वाजपेयी मेमोरियल गोल्ड मेडल, सरदार मेजर जीसी दीक्षित मेमोरियल गोल्ड मेडल, गोपाल दास मेमोरियल गोल्ड मेडल, डा. गोविंद सिंह थापर मेमोरियल गोल्ड मेडल, सरदार मेजर जीसी दीक्षित मेमोरियल गोल्ड मेडल, सिल्वर जुबली गोल्ड मेडल-2021, राजा शंकर सहाय गोल्ड मेडल के साथ-साथ प्रो. काली प्रसाद मेमोरियल रिसर्च प्राइज-2021, बनर्जी रेगुलेशंस रिसर्च प्राइज-2021 और रुचि राम साहनी रिसर्च प्राइज इन बाटनी-2021 शामिल है।