
UP news
यूपी: वाराणसी में 69वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक हाकी महिला व पुरुष प्रतियोगिता में 280 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग। .
वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 17 नवंबर को प्रारंभ हुई 69वीं उत्तर प्रदेश पुलिस हाकी प्रतियोगिता-2021 का भव्य समापन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के हॉकी ग्राउंड में रविवार को मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, सह आयोजन सचिव सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी द्वारा किया गया।
वहीं इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 11 जोन- लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, जीआरपी, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन के 280 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बता दें कि समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा, उत्तर प्रदेश पुलिस के 'जोनल टीम मैनेजर्स' से परिचय प्राप्त किया गया। 'नीट आफ मार्शल' द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से 'मार्च पास्ट' की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर, उत्कृष्ट 'टर्नआउट' के साथ संपन्न हुई। टीमों के 'मार्च पास्ट' द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी व समारोह के दौरान डॉ राजीव नारायण मिश्र ने प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों व विजयी टीमों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल तथा 'ट्रॉफी' प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
वहीं पांच दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का समापन मैच पीएसी मध्य जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमे पीएसी मध्य जोन ने लखनऊ जोन को 5-2 से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए।उत्तर प्रदेश पुलिस पुरुष वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता की 'ट्रॉफी' हासिल की।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस महिला वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन की टीम ने मैच जीतकर 'ट्रॉफी' हासिल की। समापन समारोह के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, देवपाल, शिविरपाल सोनू शाही,सूबेदार मेजर,अधिकारी कर्मचारी,बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।