Bihar News
बिहार: कैमूर रामगढ़ प्रखंड में आठवें चरण की वोटिंग में मतदाताओं ने दिखा उत्साह, 70 प्रतिशत हुआ मतदान।
बिहार। कैमूर के रामगढ़ प्रखंड में आठवें चरण के तहत बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया। हल्की ठंड के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जमकर वोट बरसे। कई जगहों पर सुबह सात बजे धीमी मतदान की शुरुआत तो कई बूथों पर लंबी लाइन भी लग गई।
वहीं दोपहर 12 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। जो देर शाम तक लगी रही। मतदाताओं में वोट के प्रति उत्साह भी गजब दिखा। वृद्ध से लेकर नौजवान व युवतियों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने। प्रत्याशियों की धमाके चौकड़ी भी होती रही। पल पल की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंट्रोल रुम में कार्यरत कर्मी कंप्यूटर से चिपके रहे। दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी लोगों को दी जा रही थी। डहरक आदर्श मतदान केंद्र की अधिकारियों ने सराहना की।
वहीं दूसरी तरफ कई मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रही। नरहन मसाढ़ी व बैजनाथ मतदान केंद्र सहित कई मतदान केंद्र पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रही। मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जमा हो गई थी। सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत, 11 बजे तक 29 प्रतिशत, 1 बजे तक 46 प्रतिशत, 3 बजे तक 62 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मतदान में तेजी आती गई। अपराह्न तीन बजे के बाद मतदाताओं की संख्या में थोड़ी कमी रही। लेकिन कुछ देर बाद फिर मतदाताओं की लाइन जमा हो गई। बगाढ़ी, ओड़ियाडिह तथा सिसौड़ा में मतदान प्रतिशत दोपहर तक 50 प्रतिशत हो गया था।
बता दें कि सामान्य कोटि के मुखिया प्रत्याशियों के यहां थोड़ी चहल पहल ज्यादा रही। मतदान केंद्रों का जायजा लेने से पहले जिले के सभी पदाधिकारी कंट्रोल रुम में पहुंच कर पहले चुनाव से संबंधित रिपोर्ट की जानकारी आरओ प्रदीप कुमार से लिए। तत्पश्चात मतदान केंद्र का जायजा लेने निकले। प्रखंड कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पूरी मुस्तैदी के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार ठाकुर, सीओ कुमारी अर्चना अपने कर्मियों के साथ सुबह से देर शाम तक डटे रहे।