Headlines
Loading...
भदोही: पुलिस ने पकड़े 9 शातिर ठग, क्लोन चेक से बाबा बालक नाथ ट्रस्ट को लगा दिया 2.4 करोड़ रुपये का चूना

भदोही: पुलिस ने पकड़े 9 शातिर ठग, क्लोन चेक से बाबा बालक नाथ ट्रस्ट को लगा दिया 2.4 करोड़ रुपये का चूना

भदोही । जनपद की क्राइम ब्रांच ने क्लोन चेक के जरिये दो करोड़ 40 लाख रुपया की ठगी के प्रयास को नाकाम करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन ठगों ने हिमाचल प्रदेश स्थित बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट (Baba Balak Nath Temple Trust) के चेक का क्लोन (Clone Cheque) बनाया और भदोही के बैंक से दो करोड़ चालिस लाख रुपये निकालने की कोशिश की गई । 

पुलिस के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में स्थित बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंपल के बैंक खाते में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि है. यह जानकारी इन ठगों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के क्लोन चेक तैयार किए और दो करोड़ 40 लाख रुपये का क्लोन किया हुआ चेक भदोही स्थित एचडीएफसी बैंक में क्लीयरेंस के लिए लगाया. बैंक के अधिकारियों ने इतनी बड़ी रकम को क्लीयर करने से पहले जब जांच की तो उन्हें कुछ संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने भदोही जनपद की क्राइम ब्रांच को संपर्क किया. जांच में यह चेक क्लोन किया हुआ पाया गया, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले में विस्तृत जांच शुरू की तो करोड़ों रुपये की ठगी के प्रयास की साजिश का खुलासा हुआ.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रयागराज जनपद के रहने वाले विक्की पांडेय ने यह चेक मिर्जापुर के रहने वाले खुशनुद खान को दिया था. उसके बाद इन लोगों ने इस चेक के माध्यम से करोड़ों रुपये ट्रस्ट के खाते से भुनाने का प्रयास शुरू किया. इसी साजिश के तहत गैंग के एक साथी ने भदोही में स्थित एक कालीन कारोबारी से मुलाकात की और उससे कहा कि एक पार्टी उनसे कालीन खरीदना चाहती है. वह आपके खाते में एक चेक के जरिए रुपये भेजेगी. बैंक में जब क्लोन किया हुआ चेक क्लीयरेंस के लिए गया तो बैंक के कर्मचारियों ने कालीन कारोबारी से भी इस बाबत बात की, जब उसको पता लगा कि दो करोड़ 40 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करने के लिए चेक लगाया गया है तो उसको भी शक हुआ कि बिना कालीन का सैंपल और मोलभाव किये बिना कोई कैसे करोड़ों का माल खरीद सकता है.

पुलिस ने इन सभी बिंदुओं को जोड़कर जब जांच शुरू की तो पुलिस ने गैंग के सरगना खुशनूद खान समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस प्रकरण में दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. पकड़े गए इन लोगों के पास बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट का एक क्लोन किया हुआ ब्लैंक चेक भी बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि करोड़ों की ठगी का प्रयास बैंक और पुलिस की तत्परता से असफल हुआ.