UP news
यूपी: वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दाखिले का बढ़ा क्रेज, पांच साल में पहली बार 90 फीसद दाखिला हुआ पूर्ण
वाराणसी। दाखिले को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का क्रेज बढ़ रहा है। स्नातक व स्नातकोत्तर के कई पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों में होड़ मची हुई है। यही कारण है कि पिछले पांच सालों में पहली बार स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में मुख्य सूची से ही दाखिला लगभग पूर्ण हो गया है। अभ्यर्थियों के बढ़ते रुझान के कारण विश्वविद्यालय को इस बार प्रतीक्षा सूची जारी करने की नौबत ही नहीं आई। हालांकि पेड सीट पर दाखिला अभी पूर्ण नहीं हो सका है।
वहीं इस बार विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मारामारी के पीछे सीबीएसई, यूपी बोर्ड सहित अन्य बोर्डों के इंटर का रिजल्ट करीब शतप्रतिशत आना भी बताया जा रहा है। दूसरी ओर बीएचयू में दाखिले की काउंसिलिंग अब तक शुरू न होने के कारण भी मेरिट सूची में शामिल तमाम अभ्यर्थी विद्यापीठ में ही दाखिला लेना बेहतर समझ रहे हैं। वह कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं।
बता दें कि बहरहाल जो भी हो लेकिन सच्चाई यही है कि बीए, बीकाम, बीएससी, बीएफए, बीए-एलएलबी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में मुख्य सूची से ही 90 फीसद तक दाखिला पूर्ण हो चुका है। विद्यापीठ प्रशासन अब स्नातकोत्तर (पीजी), व्यावसायिक व डिप्लोमा स्तर के 42 पाठ्यक्रमों में दाखिला पूर्ण करने में जुटी हुई है।
वहीं इस क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा पोर्टल पर अपलोड प्रमाणपत्रों का आनलाइन सत्यापन गुरुवार को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वहीं आपत्तियों के निस्तारण के लिए अभ्यर्थियों को 12 नवंबर को एक दिन का मौका दिया जाएगा। पाठ्यक्रमवार प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन 16 से 18 नवंबर को होना है।
बता दें कि इसकी सूचना मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को एसएमएस से दी जाएगी। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि मेरिट से होने वाले 28 पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए 20 से 22 नवंबर तक मौका दिया जाएगा। वहीं प्रवेश परीक्षा वाले 14 पाठ्यक्रम के चयनित अभ्यर्थियों को 23 से 25 नवंबर तक शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों का संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिला पूर्ण माना जाएगा।
1. बीए 825 69, 2. बीकाम 138 07, 3. बीम्यूज 22 06, 4. बीएफए 44 01, 5. बीएससी (मैथ) 193 45, 6. बीएससी (बायो) 66 04, 7. बीए-एलएलबी 66 06, 7. बीएससी (कृषि)176 136