Headlines
Loading...
आगरा : टायर गोदाम और दो फर्नीचर गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग, लाखों का नुकसान

आगरा : टायर गोदाम और दो फर्नीचर गोदाम में आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग, लाखों का नुकसान


धीरज श्रीवास्तव 

आगरा । दीपावली पर आतिशबाजी की चिंगारी से शुक्रवार तड़के को तीन जगह आग लग गई। आगरा-दिल्ली हाईवे पर टायर के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा वाटर वर्क्स स्थित फर्नीचर गोदाम में भी आग लग गई। आग से गोदाम की छत भी गिर गई। हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


आगरा-दिल्ली हाईवे पर थाना सिकंदरा अंतर्गत रेनबो हास्पीटल के सामने टायर का गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा। इसकी जानकारी गोदाम स्वामी राहुल अग्रवाल को दी। गोदाम स्वामी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड पहुंच गई, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। गोदाम में रखे टायरों के जलने के कारण काला धुआं छा गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपए के टायर जल गए हैं। माना जा रहा है कि आतिशबाजी के चिंगारी से आग लगी होगी

थाना हरीपर्वत अंतर्गत वाटर वर्क्स पर तकिया लाल मस्जिद पर बंटी अग्रवाल का फर्नीचर का गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब चार बजे गोदाम में आग लग गई। पड़ोसियों ने गोदाम मालिक को इसकी सूचना दी। जानकारी होते ही गोदाम स्वामी पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। आग लगने से गोदाम की छत भी भरभरा कर गिर गई। आग से गोदाम में रखा सारा फर्नीचर जल गया। करीब तीन घंटे के बाद आग बुझाई गई। इसके अलावा थाना एत्माद्दौला अंतर्गत प्रकाश नगर में भी फर्नीचर गोदाम में गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। सूचना पर गोदाम स्वामी गुलजार ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।