Headlines
Loading...
आगरा : कुत्तों की शिकायत लेकर महिला पहुंची थाने, कंप्लेंट में कहा- परिवार को उनसे जान को खतरा

आगरा : कुत्तों की शिकायत लेकर महिला पहुंची थाने, कंप्लेंट में कहा- परिवार को उनसे जान को खतरा

आगरा. कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसे हर कोई प्यार करता है. कुछ लोगों को कुत्ते पालना बहुत ही अधिक पसंद होता है. अब यह एक शौक भी बन चुका है, लेकिन कभी-कभी यह शौक दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में, जहां लोग पड़ोसी के कुत्ते से परेशान हो गए. लोगों को डर है कि कहीं बाहर खेल रहे उनके बच्चों को यह कुत्ते काट ना लें. दूसरी तरफ कॉलोनी वाले कुत्तों की वजह से क्षेत्र में हो रही गंदगी से भी परेशान हैं. कॉलोनी के लोगों ने जब कुत्ते पालने वाले मालिकों से इस बात का विरोध किया तो वो व्यक्ति उल्टा उन्हें धमकाने लगा. जिसके बाद कॉलोनी की एक महिला ने ताजगंज थाना में प्रार्थना पत्र दिया है.


ताजगंज थाना क्षेत्र के डिफेंस एन्क्लेव सेमरा ताल में एक पीड़ित परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखकर कुत्ते से परेशान होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके पड़ोंस में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब दर्जन भर कुत्ते पाल रखे हैं. जिससे उन्हें उनके बच्चों के लिए खतरा दिखाई देता है. दूसरी तरफ कुत्ते कॉलोनी में इधर-उधर गंदगी करते रहते हैं. जब उन्होंने कुत्ते पालने वाले व्यक्ति से इस बारे में बात की तो वो उन्हें धमकाने लगा. इस दौरान पीड़ित की कुत्ते मालिक से कहासुनी हुई.


पीड़िता पूनम के मुताबिक पहले भी कई बार वो कुत्ते के मालिक से शिकायत कर चुकी हैं. जिसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें जानवर पालने वाले एक एनजीओ से कई नोटिस भी दिलवाए हैं. जबकि, वो सिर्फ यह बात अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता में आकर कहती हैं. उन्हें जानवरों से किसी भी तरह की घृणा नहीं है. उनका कहना है कि अगर वो जानवरों को पालना इतना पसंद करते हैं तो उन्हें अपने घर में ही पालें, बाहर खुले में ना छोड़ें.