नई दिल्ली । देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने इस साल सितंबर महीने में 2 लाख 74 हजार से भी ज्यादा नए मोबाइल ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है. वहीं दूसरी ओर, एयरटेल की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस दौरान 1 करोड़ 90 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को गंवा दिया. एयरटेल और जिओ के अलावा वोडाफोन-आइडिया (VI) के कनेक्शनों की संख्या भी 10 लाख 77 हजार से भी ज्यादा घट गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के मौजूदा ग्राहकों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं.
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के अगस्त में 44.38 करोड़ मोबाइल ग्राहक थे. लेकिन सितंबर माह के दौरान उसने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवा दिए, जिसके बाद सितंबर महीने में जिओ के कुल ग्राहकों की संख्या 42.48 करोड़ हो गई. वहीं, इसी दौरान वोडाफोन-आइडिया के कनेक्शनों में भी 10.77 लाख की गिरावट आई. जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 27.10 करोड़ से घटकर 26.99 करोड़ हो गई है.
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए ग्राहकों की संख्या में आई गिरावट का जिक्र किया था. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कुल वायरलेस कनेक्शनों की संख्या घटकर 116.60 करोड़ पर आ गई. यह आंकड़ा अगस्त में 118.67 करोड़ का था.
बताते चलें कि इस साल सितंबर महीने में 1 करोड़ 1 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (MNP) के लिए अनुरोध दर्ज कराए. इसके साथ ही एमएनपी शुरू होने से लेकर अगस्त 2021 तक कुल एमएनपी अनुरोध की संख्या 62,81,50,000 से बढ़कर 63,82,50,000 हो गई है.
बताते चलें कि ट्राई द्वारा शुरू की गई एमएनपी (Mobile Number Portability) की मदद से ही देश के करोड़ों मोबाइल ग्राहकों को बिना नंबर बदले ऑपरेटर बदलने की सुविधा मिलती है. इसके तहत यदि किसी ग्राहक को मौजूदा ऑपरेटर की सेवाएं पसंद नहीं आती तो वह अपनी इच्छा अनुसार किसी भी अन्य ऑपरेटर के साथ संपर्क करके उनके साथ जुड़ सकता है.