Headlines
Loading...
अयोध्या : टीम प्रयास इंडिया ने किया दिव्य दीपोत्सव में प्रतिभाग

अयोध्या : टीम प्रयास इंडिया ने किया दिव्य दीपोत्सव में प्रतिभाग



अयोध्या । टीम प्रयास ने दिव्य दीपावली दीपोत्सव में अपने स्वयं सेवकों के साथ प्रतिभाग किया, स्वयं सेवक हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से आए थे, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,झारखंड ,बंगाल,महाराष्ट्र,बिहार, छत्तीसगढ़,पंजाब,राजस्थान, प्रयास एनजीओ को 12500 दीप जलाने की जिम्मेदारी दी गई थी इस जिम्मेदारी को टीम प्रयास ने पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निभाया, इस संपूर्ण कार्य प्रोग्राम की जिमेदारी टीम प्रयास की तरफ से संस्थापक प्रदीप शर्मा, सह संस्थापक श्री प्रदीप चर्तुवेदी  तथा संस्थापक सदस्य श्री शशांक यादव (संयुक्त सचिव) ने किया।

वहीं संस्था के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया इस कार्यक्रम में मुकेश मंडल,राजन,कुंवर ,संदीप,आदेश नारायण, जादव राय,आशीष, डॉ0 अंकुर शिवम, शकील, सिद्धि, सुनैना, श्रद्धा, सूरज,कविता, अभिषेक, देवेंद्र, अमित, आदि विभिन्न सदस्य ने प्रतिभाग किया