
UP news
बस्ती : ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था युवक, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुई मौत
बस्ती । जिले के हरैया थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि हरैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी अनूप वर्मा (22) पुत्र राम बहल शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज अयोध्या ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकला था। वह वहां लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। अभी वह हरैया तहसील के पास पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया।
ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हरैया पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी