
Bihar
Bihar News
बिहार: दरभंगा के बहेड़ी में दुकानदार व ग्राहक को बंधक बना ज्वेलरी दुकान से लाखों की हुईं लूट।
बिहार। दरभंगा जिले के बहेड़ी थानाक्षेत्र के बिठौली गाव के शकर रोहार चौक स्थित राजश्री ज्वेलरी नामक दुकान से बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बाइक सवार बदमाशों दिन-दहाड़े नकदी सहित लाखों के आभूषण लूटकर फरार हो गए। बदमाश आधा दर्जन की संख्या में चार बाइक से आए थे। आने के साथ बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान पर मारपीट की व्यवसायी और उनके स्वजनों को अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बहेड़ी से समस्तीपुर जानेवाली कई सड़कों में नाकेबंदी कर सघन वाहन जाच अभियान चलाया। बावजूद इसके देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। बेनीपुर एसडीपीओ कुमार सुमित के नेतृत्व में पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने घटनास्थल पर दुकानदार सहित आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की। सीसी कैमरे के फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।
बता दें कि इस आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है। क्षेत्र में इतनी बड़ी लूट की पहली घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्त्रोश है। बताया जाता है कि शुक्त्रवार को अन्य दिनों के तरह ही स्थानीय निवासी स्वर्ण आभूषण व्यवसायी राजकुमार साह अपनी दुकान को खोलकर बैठ गए। कारीगर काम पर लग गए। इस बीच घर में ही दुकान होने के कारण दुकानदार के पुत्र व पुत्री पहुंचे और दुकान का संचालन शुरू हुआ।
वहीं इसी बीच चार बाइक से छह बदमाश बहेड़ा की तरफ से हथियार के साथ पहुंचे। दुकानदार और अन्य लोग कुछ समझते उससे पहले बदमाशों ने हथियार तान दिया। मारपीट कर पल भर में सभी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने दराज खोलने के लिए दबाव दिया। दराज खुलते ही बदमाशों ने सभी आभूषण और काउंटर से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटा और बहेड़ी कीे ओर फरार हो गए।
बता दें कि प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि दुकान से करीब छह सौ ग्राम सोना के आभूषण और लगभग 25 किलो चादी की लूट हुई है। घटना के दौरान बदमाशों ने एक ग्राहक मो. आलम के साथ मारपीट की और जेब से पाच हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों के फरार होने के साथ दुकानदार ने शोर किया। काफी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन इससे पहले बदमाश काफी दूर जा चुके थे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि लूट की राशि की जानकारी ली जा रही है। प्रारंभिक तौर पर छह लाख के लूट की बात सामने आई है।