Headlines
Loading...
बिहार: शपथ पत्र के बाद ही अब होटल संचालक द्वारा यात्रियों को होटल में ठहरने की दी जायेगी इजाजत।

बिहार: शपथ पत्र के बाद ही अब होटल संचालक द्वारा यात्रियों को होटल में ठहरने की दी जायेगी इजाजत।


बिहार। सरकार की शराब को लेकर सख्ती के बाद अब फिर नए सिरे से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के कई निर्देश लागू किए जा रहे हैं। इसी की कड़ी में अब फिर से होटल में ठहरने वाले सभी यात्रियों को होटल संचालक के पास इस बात का शपथ पत्र दिया जाएगा की उनके द्वारा होटल में ठहरने के दौरान ना तो शराब का सेवन किया जाएगा और ना ही अपने पास शराब रखा जाएगा। इस शपथ पत्र के बाद ही अब होटल संचालक द्वारा यात्रियों को होटल में ठहरने की इजाजत दी जाएगी।

वहीं हाल के महीनों में इस बात की लगातार शिकायत मिल रही थी की होटल में ठहरने वाले खासकर बड़े लोगों द्वारा चोरी छिपे शराब का उपयोग किया जा रहा है। सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद कई महीनों तक पुलिस भी होटलों पर नजर बनाए रही लेकिन बाद में पुलिस एवं उत्पाद विभाग इस बात को भूल गया की होटलों में भी शराब का चोरी छिपे उपयोग किया जा सकता है।

बता दें कि हाल के वर्षों में अगर पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिलावार होटलों में छापामारी के आंकड़े को खंगाला जाए तो यह शून्य रहा। अब सरकार के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन फिर से जागा है और उसने शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर होटलों की ओर भी दें ध्यान दिया है। संभव में होटल में ठहरने वालों की तलाशी के लिए पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम फिर से छापामारी अभियान शुरू करे।

वहीं दूसरी तरफ राज्य पुलिस मुख्यालय ने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर होम डिलीवरी के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने का फैसला किया है। इसके तहत होम डिलीवरी करनेके आरोप में जो शराब कारोबारी पकड़ा जाएगा पुलिस उसके मोबाइल का काल डिटेल खंगाल कर उसके मोबाइल में मिले नंबरों का भी जांच करेगी और होम डिलीवरी करने वाले को मोबाइल फोन में जिनका भी नंबर मिलेगा वे भी जांच की जद में आएंगे। 

वहीं पुलिस इस बात की भी जांच करेगी की किस नंबर से लगातार होम डिलीवरी करने वाले के मोबाइल पर फोन आया है और उसका लोकेशन क्या हैं। गौरतलब हो की इतनी सख्ती के बाद भा होम डिलीवरी करने वालों द्वारा मोबाइव फोन पर आदेश मिलते ही शराब की खेप ठिकाने पर पहुंचा दी जा रही है। इसके लिए सभी थाना अध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के होम डिलीवरी करने वालों को हर हाल में पकडऩे का निर्देश दिया गया है।