
आगरा । कोतवाली के रावतपाड़ा में चित्तीखाना में तीन मंजिला इमारत में आतिशबाजी का अवैध गोदाम से पुलिस 1005 किलोग्राम आतिशबाजी बरामद की थीं। मामले में पुलिस ने पुलिस गोदाम मालिकों समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को तीन गोदाम मालिकों समेत पांच आरोपितों को जेल भेज दिया। एक आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को चित्तीखाना की तीन मंजिला इमारत में छापा मारा था। घनी आबादी वाले इलाके में तीन मंजिला इमारत में बने गोदामों से 1005 किलोग्राम आतिशबाजी बरामद कीं। जिनकी कीमत लाखाें रुपये है। पुलिस ने मौके से नीशू अग्रवाल निवासी कमला नगर, सोनू अग्रवाल और मोनू अग्रवाल निवासी आजाद गली रावतपाड़ा कोतवाली, भरत सिंह निवासी नगला महादेव ताजगंज और बादल कुमार निवासी गुदड़ी मंसूर खां कोतवाली को गिरफ्तार किया था। एक आरोपित लवीश अग्रवाल निवासी गंगे गौरी बाग बल्केश्वर चकमा देकर भाग गया था।
एसपी सिटी ने बताया आतिशबाजी के अवैध भंडारण में आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों को जेल भेजा गया है।