Headlines
Loading...
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक व कैशियर पर मुकदमा, यूपी पुलिस करेगी पूछताछ

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक व कैशियर पर मुकदमा, यूपी पुलिस करेगी पूछताछ

कानपुर । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पांडुनगर शाखा के प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ काकादेव थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और मैनेजर व कैशियर से पूछताछ शुरू करने की तैयारी कर रही है। शास्त्रीनगर की महिला के साथ हुई धोखाधड़ी में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं।

शास्त्री नगर में कच्ची मढ़ैया निवासी शारदा देवी का सेंट्रल बैंक आफ इंडिया पांडुनगर में बचत खाता है। उसने कोर्ट को बताया है कि बैंक पासबुक में इंट्री कराये जाने पर पता लगा कि 24 फरवरी 2020 को खाते से 50,000 रुपये निकले गए थे। जबकि वह रुपये निकालने बैंक गई ही नहीं थी। आरोप है कि शाखा प्रबंधक आशुतोष साहू और कैशियर मोहित व बैंक के कर्मचारियों ने षडयंत्र के तहत कूटरचित हस्ताक्षर करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और खाते से रकम निकाल ली। शारदा का कहना है कि बैंक पर विश्वास करके खाते में रुपये जमा किये थे।

आरोप है कि रकम निकाले जाने के बाबत जब शाखा प्रबन्धक से बात की तो उन्होंने व कर्मचारियों ने गालीगलौज करते हुये भगा दिया और कानूनी कार्रवाई किये जाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट लिखाने के लिए वह थाना काकादेव गईं, लेकिन रिपोर्ट नही लिखी गई। 12 अगस्त को पुलिस कमिश्नर व डीसीपी पश्चिम को प्रार्थना पत्र भेजा फिर भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, तब कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।