चंदौली : गरुड़ व वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन के जरिए लोग आनलाइन मतदाता बन सकते हैं। उन्हें मतदाता बनने के लिए अब बीएलओ के चक्कर नहीं काटने होंगे। एप्लिेशन पर आनलाइन आवेदन कर मतदाता बन सकते हैं। लोगों को एप्लिकेशन के जरिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद सत्यापन कर उनका नाम सूची में शामिल कर दिया जाएगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए आयोग ने पहल की है। इस बार विधानसभा चुनाव में 18 साल की आयु पूरी कर चुके सभी लोगों के नाम सूची में शामिल करने पर जोर है।
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले मतदाता सूची को मुकम्मल करने का काम चल रहा है। 18 साल की आयु पूरी कर चुके लोगों के नाम सूची में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा। बीएलओ घर-घर जाकर छूटे लोगों के नाम सूची में शामिल कर रहे हैं। वहीं मृतकों व शिफ्टेड के नाम निर्वाचक नामावली से हटाने के लिए भी आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने गरुड़ व वोटर हेल्पलाइन एप लांच किया है। लोग गूगल प्ले स्टोर के जरिए मोबाइल में एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए आनलाइन आवेदन कर मतदाता बनने के लिए दावा पेश कर सकते हैं। इसके साथ उन्हें जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
आयोग के निर्देशानुसार सूची से संबंधित अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग प्रारूप पर आवेदन करना होगा। सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रारूप छह, नाम कटवाने के लिए प्रारूप सात व नाम संशोधन के लिए प्रारूप आठ के तहत आवेदन करना होगा। इसके साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। इसके बाद विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर सूची में नाम शामिल किया जाएगा।
' आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। छूटे हुए लोगों के नाम सूची में शामिल करने के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम की मानीटरिग की जा रही है।