Headlines
Loading...
चंदौली : दस के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा

चंदौली : दस के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा

चंदौली । अलीनगर थाना सिकटिया में युवक की लाठी डंडे से पीटकर की गई हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। घटना के सात घंटे बाद ही पुलिस ने एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार चल रहे नौ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि युवक की हत्या के बाद हिसा मामले में दस आरोपितों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित कमला यादव की गिरफ्तारी हो गई है। इसके अलावा राजू यादव, रामलखन यादव, श्यामसुंदर उर्फ कतलू, सचिन यादव, बृजेश यादव, पंकज यादव, रंजीत यादव, बाबा यादव और अमर जायसवाल उर्फ मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।