Headlines
Loading...
चंदौली : नवनिर्मित महिला महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का सांसद के ओएसडी केएस अवस्थी ने लिया जायजा

चंदौली : नवनिर्मित महिला महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का सांसद के ओएसडी केएस अवस्थी ने लिया जायजा

चंदौली । सैयदराजा में भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय के ओएसडी केएस अवस्थी ने शुक्रवार को नगर स्थित नवनिर्मित महिला महाविद्यालय का जायजा लिया। प्राचार्य डाक्टर रमेश कुमार सिंह से नए शैक्षिक सत्र की शुरूआत के लिए तैयारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कालेज में जरूरी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। कालेज के निर्माण से क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा में काफी राहत होगी। ओएसडी ने कहा, जिले में जितनी भी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए। इसकी पड़ताल भी कराई जा रही है। इसी क्रम में महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। कालेज का भवन बनकर तैयार हो गया है। अन्य इंतजाम भी किए जा रहे हैं। कालेज में 20 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। जनवरी तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। फिलहाल, पांच अध्यापकों की महाविद्यालय में नियुक्ति की गई है। छात्राओं के लिए हास्टल की समस्या है। महाविद्यालय से 500 मीटर की दूरी पर सिचाई विभाग की चार बीघा खाली जमीन को चिह्नित किया गया है। विभाग से बात कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। फर्नीचर, लैब उपकरण, ब्लैक बोर्ड आदि जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा कर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्राचार्य डाक्टर रमेश कुमार सिंह ने कहा महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीए में 55, बीकाम में 10 और बीएससी में 23 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, डीसी केके गुप्ता, चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधी रामजी तिवारी मौजूद रहे।