Headlines
Loading...
आफत की बारिश से डूबा चेन्नई, एनडीआरएफ की टीमें तैनात; पीएम मोदी बोले- हर मदद देंगे

आफत की बारिश से डूबा चेन्नई, एनडीआरएफ की टीमें तैनात; पीएम मोदी बोले- हर मदद देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को केंद्र की सहायता का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं हर किसी की कुशलता एवं सुरक्षा की कामना करता हूं।” 


मुख्यमंत्री स्टालिन ने मुख्य सचिव वी इरई अनबु सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ कई जलमग्न इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को बाढ़ के पानी की निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। स्टालिन ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ यहां अस्थायी शिविरों में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को चावल, दूध और कंबल सहित बाढ़ सहायता सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। 

शनिवार से जारी बारिश चेन्नई के लिए अभी भी आफत बनी हुई है। लगातार 244 घंटे मूसलाधार बरसात की वजह से रविवार को कई जिलों में पानी भर गया और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए शहर के तीन जलाशयों के स्लुइस गेट तक खोलने पड़े। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु सीएम को फोन कर मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, एनडीआरएफ ने तमिलनाडु सरकार के निवेदन पर पहले से ही अपनी चार टीमें तैनात कर दी हैं। एनडीआरएफ की एक-एक टीम जहां तिरुवल्लुवर और चेंगलपट्टू जिलों में तैनात है तो वहीं, बाकी दो टीमें मुदरै में बचाव कार्य कर रही हैं।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में उत्तरी-पूर्वी मॉनसून की शुरुआत से ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में करीब 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। शनिवार की सुबह से चेन्नई और चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों के उपनगरीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश पूरी रात होती रही और रविवार सुबह तक जारी रही। यह हाल के वर्षों में हुई सबसे मूसलाधार बारिश है। मौसम विभाग के उपनिदेशक एसॅ बालाचन्द्रन ने कहा कि अभी तक सबसे ज्यादा 45 सेंटीमीटर बारिश 1976 में हुई। उसके बाद 1985 में चेन्नई में दो अलग-अलग दिनों में 23 और 33 सेंटीमीटर बारिश हुई। छह साल पहले 2015 में शहर में 25 सेंटीमीटर बारिश हुई थी और फिलहाल शहर में लगभग इतनी ही बारिश हो चुकी है।