
UP news
गोंडा : रिश्ते का कत्ल, बेटों ने पिता पीट-पीट कर मार डाला और गड्ढे में छिपाई लाश
गोंडा । अहिरनडीह गांव में संपत्ति विवाद को लेकर बेटों ने ही बाप को पीट-पीटकर मार डाला और गड्ढे में फेंककर परिवार समेत फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छोटे बेटे की तहरीर पर बड़े भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी मनकापुर ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
धानेपुर क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत पूरे पंडित वृंदावन के मजरा अहिरनडीह में पारिवारिक व संपत्ति विवाद को लेकर सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हीरालाल यादव को उनके ही बहू, बेटों ने ही सोमवार की रात को गांव के बाहर कुदाल के पांसे व लोहे की राड से पीट पीट कर मार डाला और एक गड्ढे में फेंक कर परिवार समेत मौके से फरार हो गए। उनके घर न पहुंचने पर छोटे बेटे ने खोजबीन शुरू कर इस बात की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो गांव से कुछ दूरी पर एक गड्ढे में हीरालाल का शव पाया गया। सूचना मिलते ही धानेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि हीरालाल ने अपनी कुछ संपत्ति छोटे बेटे को ही दे दी थी जबकि अन्य बेटे को न देने से विवाद काफी लंबे समय से चला रहा था। सोमवार की शाम को हीरालाल जब शौच के लिए बाहर गए थे तभी घात लगाकर उनके बेटे ने हमला कर उन्हें पीट पीट कर मार डाला और उन्हें बगल के एक गड्ढा में फेंककर घर से फरार हो गए। क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार ने भी मंगलवार की सुबह गांव का दौरा कर जायजा लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। वहीं थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ रात से ही गांव से ही कैंप कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में एहितयात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के छोटे बेटे पवन यादव की तहरीर पर मृतक के बेटे राम सुरेश व प्रदीप,बड़ी बहू व नाती पोता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।