
HARYANA NEWS
हरियाणा: यमुनानगर में आनलाइन गिफ्ट दिलवाने के नाम पर खाते से हुआ साइबर ठगी।
हरियाणा। यमुनानगर में आनलाइन गिफ्ट दिलवाने के नाम के पर ठगी का मामला सामने आया है। वर्तमान में आनलाइन गिफ्ट मिलने के झांसे में लोग फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही ठगी सेक्टर 17 निवासी रोहण गुप्ता के साथ हुई है। उन्हें काल कर अमेजन कंपनी की ओर से गिफ्ट में फ्रिज दिए जाने का झांसा दिया गया था। जिसकी जीएसटी के नाम पर पहले उनसे पैसे डलवाए। बाद में तीन बार में 90 हजार 764 रुपये साफ कर दिए। मामले में सेक्टर 17 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
वहीं पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, सेक्टर 17 निवासी रोहण गुप्ता के पास दोपहर करीब एक बजे अनजान नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को अमेजन कंपनी से बताया और कहा कि कंपनी की ओर से गिफ्ट आया है। रोहण की पत्नी आनलाइन सामान खरीदती रहती है। काल करने वाले ने रोहण से कहा कि अमेजन से की गई खरीददारी पर लक्की कस्टमर के रूप में यह गिफ्ट दिया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ इसमें फ्रिज दिया जाएगा। इसके बाद रोहण से पांच हजार अमेजन गिफ्ट वाउचर खरीदवाए गए। काल करने वाले की बातों में रोहण फंस गया। उसने बाद में काल डिस्पैच विभाग को ट्रांसफर करने के नाम पर किसी और को फोन दे दिया। उससे भी बात की, तो उसने गिफ्ट का जीएसटी मांगा। इसके लिए 12 हजार 999 रुपये 90 पैसे जमा कराने के लिए कहा।
वहीं रोहण ने यह पैसा आरोपितों के दिए खाता नंबर में जमा करा दिया। बाद में आरोपित ने कहा कि गलती से 12 हजार 999 रुपये 09 पैसा आया है। इसलिए दोबारा पैसा देना होगा। इस तरह से आरोपितों ने उसे पूरी तरह से बातों में उलझा लिया और उसके खाते से कई बार में 90 हजार 764 रुपये साफ कर दिए।