Headlines
Loading...
हरियाणा: होडल में कोरोना टीका लगवाने का प्रमाणपत्र कोटेदार को दिखाने पर ही मिलेगा राशन।

हरियाणा: होडल में कोरोना टीका लगवाने का प्रमाणपत्र कोटेदार को दिखाने पर ही मिलेगा राशन।


हरियाणा। होडल में टीकाकरण को और रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक रखी है। अब उपभोक्ताओं को डिपो होल्डरों पर राशन तभी मिलेगा, जब वे कोरोना टीका लगवाने का प्रमाणपत्र कोटेदार को दिखाएंगे। अगर कोई उपभोक्ता प्रमाण पत्र दिखाने में असमर्थ होता है, तो उसे राशन नहीं दिया जाएगा। 

वहीं इस आदेश के बाद अब सरकारी अस्पताल और टीकाकरण शिविरों में टीका लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें शुरू हो गई हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जनवरी से 28 नवंबर तक खंड में 76 हजार 542 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें 50 हजार 462 को पहली डोज तथा 26 हजार 80 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ़ स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए शहर में आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया है, जिसमें दर्जनों कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह टीम शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगाने में जुटी हुई हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है। 

वहीं कोई भी सामाजिक संगठन या ग्रामीण कोरोना टीकाकरण शिविर लगाना चाहता है, तो विभाग द्वारा तुरंत मोबाइल टीम बताए गए स्थान पर पहुंचेगी और टीका लगाएगी। साथ ही विभाग द्वारा लोगों को मास्क लगाने, भीड़ से बचाव करने तथा सरकार की हिदायतों का पालन करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। शिविरों के अलावा अस्पतालों में निर्धारित समय पर पहुंचकर कोई भी नागरिक कोरोना का टीका लगवा सकता है। भीड़ से दूरी बनाने, मास्क प्रयोग करने व शारीरिक दूरी बनाने के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है।