Headlines
Loading...
हरियाणा: महेंद्रगढ़ में पहलवान विजेंद्र बीजेआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में अपने दांतो से खींच कर दिखाया स्कूली बस।

हरियाणा: महेंद्रगढ़ में पहलवान विजेंद्र बीजेआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में अपने दांतो से खींच कर दिखाया स्कूली बस।

𝐊𝐄𝐒𝐇𝐀𝐑𝐈𝐍𝐄𝐖𝐒24

हरियाणा। महेंद्रगढ़ में विश्व के जाने-माने और ख्याति प्राप्त, गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में शक्ति और शौर्य के अनेक रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले भिवानी हरियाणा से पहलवान विजेंद्र बीजेआरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवासा में पहुंचे। पहलवान का स्कूल स्टाफ व गांव रिवासा और सिसोठ ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसके बाद पहलवान विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों से अपने लक्ष्य और भविष्य की योजनाओं के बारे में रूबरू हुए।


वहीं उन्होंने विद्यालय प्रांगण में अपने पराक्रम दिखा दर्शकों का दिल जीता लिया। सबसे पहले उन्होंने अपने दांतों से एक युवक को उठाकर 250 मीटर तक दौड़ लगाई, दूसरे में उन्होंने दो बाइकों को विपरीत-विपरीत दिशाओं में खड़ा करके दोनों हाथों से रोका और बाइक सवार एक इंच भी बाइक को हिला नहीं पाए। 

वहीं दूसरी तरफ़ तीसरे स्टंट में उन्होंने एक फोर्स की स्कूल बस को दांतों से खींच कर 100 फुट दूरी तक लेकर गए। चौथे स्टंट में हथौड़े के 20 से 30 वार अपने शरीर पर करवाए। उनके इस शौर्य पराक्रम को देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। उसके बाद उन्होंने विद्यालय में अपना आखिरी जो करतब दिखाया उसमें उन्होंने तीन टन वजनी टाटा-407 गाड़ी को अपने शरीर के ऊपर से गुजार करके विश्व रिकार्ड कायम किया।

वहीं विजेंद्र पहलवान ने कहा कि वह शौर्य पराक्रम तो लोगों के मनोरंजन और भीड़ को एकत्रित करने का एक माध्यम मानते हैं। मेरे जीवन का जो लक्ष्य है कि मैं चाहता है कि संपूर्ण भारतवर्ष नशा मुक्त हो और इस नशा मुक्त अभियान में वह संपूर्ण हरियाणा में और पंजाब के कुछ भागों में साइकिल द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे।

बता दें कि उन्होंने 2022 तक संपूर्ण भारतवर्ष को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य के दौरान में विभिन्न स्थानों और देश के विभिन्न क्षेत्रों में सो शौर्य प्रदर्शन करेंगे। इसी बीच उन्होंने युवाओं, ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को एक शपथ दिलाई कि हम जीवन में न तो नशा करेंगे और न ही दूसरे लोगों को नशा करने देंगे। उन्होंने बताया कि वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि बीजेआरडी स्कूल में अपने शौर्य पराक्रम को दिखाने के बाद अगला कार्यक्रम मुंबई में क्लर्स टीवी पर मिथुन चक्रवर्ती द्वारा चलाए गए कार्यक्रम में होगा।

वहीं इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजपाल यादव, चेयर पर्सन शीला राव, प्राचार्य डा. बीएस वैष्णव, स्कूल के पीआरओ विजेंद्र, मनोज, शशि यादव, अमिता देवी, अमित, भीम सिंह, प्रवीण, कमलेश यादव, आशा शर्मा व तारातरा पूनम शर्मा के साथ साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।