Headlines
Loading...
गोरखपुर में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- किसानों को ठग रही बीजेपी सरकार

गोरखपुर में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- किसानों को ठग रही बीजेपी सरकार

गोरखपुर: यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है. उन्होंने कहा है कि नेता मुलायम सिंह यादव के साथ 40 साल तक उन्होंने समाजवादी पार्टी को समय दिया है. उसे खड़ा करने में अपना खून पसीना एक किया है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब गठबंधन होगा तो भतीजे अखिलेश यादव से सीटों के मामले में बराबर का अधिकार और सम्मान भी मिले, इसकी भी पूरी कोशिश होगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन करना चाहते हैं. ऐसा नहीं होने पर ही वह भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कुछ छोटे दलों के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि उनके दल की प्रदेश में सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से प्रदेश के हर घर से एक नौजवान को सरकारी नौकरी देने की कोशिश होगी. यही नहीं नौकरी से वंचित ग्रेजुएट नौजवानों को 5 लाख रुपये स्वरोजगार के लिए मिलेंगे. बीजेपी के राज में जो अपराध बढ़ा है, उसे भी नियंत्रित किया जाएगा. 2022 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने दी जाएगी.

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि जब वह प्रदेश सरकार में मंत्री थे, तो किसानों को सिंचाई के लिए बिजली में बड़ी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव छूट दी जाती थी. योगी सरकार किसानों को ही तबाह करने पर तुली है. मोदी सरकार किसान सम्मान निधि देने की बात करती है. जितनी निधि देती है, उसका 5 गुना किसानों को ठग लेती है. परेशान प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.