
Sports
IND vs NZ: भारत के नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया, क्या है उनकी फ्यूचर प्लानिंग
जयपुर टेस्ट । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह हर मैच जीतने तथा भविष्य के लिए टीम बनाने में संतुलन स्थापित करना चाहते हैं। बुधवार से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उन्हें लंबे समय के लिए प्लानिंग बनानी होगी लेकिन फोकस टीम की जीत पर भी रखना होगा।
द्रविड़ ने कहा, 'अलग अलग टीमों की कोचिंग एक तरह से नहीं कर सकते। कोचिंग के कुछ सिद्धांत कभी नहीं बदलेंगे लेकिन हर टीम की चुनौतियां अलग होती है और जरूरतें अलग होती है। आप यह नहीं कह सकते हैं कि अंडर 19 स्तर पर की गई हर बात यहां भी करेंगे। मैं इस तरह से नहीं करूंगा। मेरे लिए यह सीखने और खिलाड़ियों को जानने का मौका है। सपोर्ट स्टाफ के रूप में आपकी जिम्मेदारी यह है कि खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन करा सकें। मैं इसी तरह से देखता हूं।'
एनसीए प्रमुख के तौर पर युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके द्रविड़ ने कहा कि जूनियर स्तर पर अंतिम लक्ष्य जीत नहीं होता है लेकिन सीनियर स्तर पर टीम से हर मैच जीतने की अपेक्षा रहती है। उन्होंने कहा, 'संतुलन बनाना जरूरी है। हमें हर मैच जीतने का लक्ष्य रखना है लेकिन लंबे समय के लक्ष्य की अनदेखी भी नहीं करनी है। यह बात बबल में रहने की थकान और मौजूदा हालात पर भी लागू होती है ।हम खिलाड़ियों के भविष्य और दीर्घकालिन कैरियर के बारे में सोचेंगे लेकिन छोटे लक्ष्यों के लिए उनकी भलाई की अनदेखी नहीं होगी।'
नए कोच ने कहा कि जीतना अहम है लेकिन भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर भी नजर होगी। उन्होंने कहा, 'दोनों का मिश्रण जरूरी है। अभी जीतना है और भविष्य पर भी नजर रखना है। आने वाले बड़े टूर्नामेंटों की भी तैयारी करनी है। भविष्य के लिए सोचना मेरा काम है और किसी भी टीम की कोचिंग करूं, वह नहीं बदलेगा।'
वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में द्रविड़ ने कहा कि अलग अलग प्रारूपों के लिए अलग अलग टीमों पर विचार नहीं हो रहा है लेकिन सभी प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को उचित विश्राम दिया जाएगा। उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का उदाहरण दिया जिन्हें टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखने के मकसद से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। द्रविड़ ने कहा, 'इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। खिलाड़ियों का मैनेजमेंट जरूरी है। फुटबॉल में भी खिलाड़ी हर मैच नहीं खेल पाते। विश्व क्रिकेट में हर टीम के सामने यह चुनौती है और हमें वर्कलोड को मैनेज करना होगा'🗣️🗣️ "It's important to focus on everyone and not just on one individual."#TeamIndia T20I captain @ImRo45 on whether the focus would only be on certain players during the #INDvNZ series. pic.twitter.com/7YUFQz5TAu
— BCCI (@BCCI) November 16, 2021