Headlines
Loading...
India V/s New Zealand: ग्रीनपार्क टेस्ट में पहली बार दिखेगी कोच द्रविड़ व कप्तान रहाणे की जुगलबंदी

India V/s New Zealand: ग्रीनपार्क टेस्ट में पहली बार दिखेगी कोच द्रविड़ व कप्तान रहाणे की जुगलबंदी

कानपुर । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। पहली बार ग्रीनपार्क की धरती पर टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। जबकि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ रिषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में निराशा का देखने को मिल सकती है।

ग्रीनपार्क में दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को पराजित करने के लिए उतरेगी। भले ही टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे नहीं दिखेंगे। उनके स्थान पर कई पहली बार टेस्ट टीम में शामिल श्रेयस अय्यर और जयंत यादव जैसे चेहरे दिखेंगे। जो दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं। ओपनर के तौर पर बीसीसीआइ ने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को जगह दी। पिच क्यूरेटर शिव कुमार के मुताबिक बतौर कोच राहुल द्रविड़ पहली बार शहर आएंगे। रहाणे व द्रविड़ की जुगलबंदी टीम को ग्रीनपार्क में फायदा पहुंचा सकती है।

अनुभवी स्पिनरों की जोड़ी दिखेगी: टीम इंडिया में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम की पहली पसंद होंगे। जिनको देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में पहुंच सकते हैं। टीम में विकल्प के रूप में अक्षर पटेल और जयंत आफ स्पिनर और मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही ग्रीनपार्क की पिच पर तेज गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज की तिकड़ी संभालेंगी। टीम के साथ चौथे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम के साथ रहेंगे।