Jharkhand News
झारखंड: तोपचांची में रविवार को दुमदुमी पंचायत सचिवाल आयोजित कार्यक्रम में सरकार की ओर से योजनाओं का शिविर आयोजित किया गया।
झारखंड। तोपचांची में रविवार को दुमदुमी पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लाभ लोगों तक पहुंचाने के उदेश्य से यह शिविर लगाया गया। नाट्य कलाकारों ने कला के माध्यम से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का महत्व बताया। शिविर में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कृषि पर जागरूकता, हड़िया दारु बंद कर दूसरे कुटीर उद्योग से जुड़ने से संबंधित जानकारी दी गई।
वहीं योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया, जिसमें कई का त्वरित निष्पादन किया गया। कई लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा कंबल दिया गया। बीडीओ राजेश कुमार एक्का ने कहा कि लोगों के अधिकार को उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चल रहा है, जिन्हें अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, वैसे लोग आवेदन कर सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ सीओ विकास कुमार त्रिवेदी ने कहा कि सरकार योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में शिविर के माध्यम से पहल की है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। नाट्य कलाकारों ने दुमदुमी पंचायत सचिवालय में कला के माध्यम से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का महत्व बताया। मौके पर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख अतहर नवाज खान, प्रधान विकास कुमार महतो, संसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, जगदीश चौधरी, महेंद्र प्रसाद महतो आदि मौजूद थे।