Headlines
Loading...
झारखंड: कोडरमा जिले में लगातार दूसरे दिन मवेशी तस्करी का मामला आया सामने, मरकच्चो में मवेशी लदा पिकअप हुआ जब्त।   .

झारखंड: कोडरमा जिले में लगातार दूसरे दिन मवेशी तस्करी का मामला आया सामने, मरकच्चो में मवेशी लदा पिकअप हुआ जब्त। .


झारखंड। कोडरमा जिले में लगातार दूसरे दिन मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। रविवार की रात मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर राधा फ्यूल जंक्शन के मरकच्चो बाजार निवासी बिपिन कुमार वर्णवाल एवं मनोज कुमार राणा द्वारा एक गाय लदा पिकअप वैन पकड़ा। दोनों व्यक्ति ने इसकी सूचना थाना प्रभारी मरकच्चो को भी दी। 

वहीं सूचना पाकर मरकच्चो थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा, एसआइ कुंदन कुमार दल बल के साथ पहुंच कर पिकअप वैन संख्या JH.10. BK. 5608 सहित उसमें लदे पांच दुधारू गाय व दो गाय के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर बजरंग दल के बिपिन कुमार वर्णवाल द्वारा आवेदन दिया गया जिसके आलोक में पुलिस ने अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिए गए आवेदन मैं विपिन कुमार वर्णवाल ने कहा है कि 14 नवंबर की रात्रि मरकच्चो कुमार टोली में जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। 

बता दें कि डीजल खत्म हो जाने पर अपनी मोटरसाइकिल से मनोज राणा के साथ राधा क्यूल जंक्शन पर डीजल लाने जा रहा था। इसी बीच कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग से उक्त पिकअप वैन गुजर रहा था। उस पर कई गाए लदी हुई हैं। पीछा कर पिकप को रुकवाया। इसी बीच कोहरे का फायदा उठाकर चालक उप चालक दोनों फरार हो गए। 

वहीं गायों को थाना प्रभारी ने बिपिन कुमार वर्णवाल, सोनु कुमार पांडे,मनोज राणा, परमेश्वर पंडित, मुरारी कुमार को जिम्मा दे दिया है। सनद हो कि इससे पूर्व शनिवार की रात्रि को चंदवारा थाने में करीब 26 मवेशी लदा एक वाहन जब्त किया गया था। यह मामला भी मवेशी तस्करी से जुड़ा था। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। सभी जानवरों को कोडरमा गोशाला को सुपूर्द किया गया है।