Headlines
Loading...
झारखंड: गुमला जिले में इलेक्ट्रानिक्स दुकान में लगी आग, लाखों का रुपयों का हुआ नुकसान।

झारखंड: गुमला जिले में इलेक्ट्रानिक्स दुकान में लगी आग, लाखों का रुपयों का हुआ नुकसान।


झारखंड। गुमला में दीपावली की रात गुमला के लोहरदगा रोड स्थित रिमझिम इलेक्ट्रानिक्स में भयंकर आग लग गई। घटना गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग एक से दो बजे की बतायी जा रही है। दुकानदार शंकर लाल जाजोदिया के अनुसार इस आगजनी की इस घटना से 40 लाख से अधिक का नुकसान होने की संभावना व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि पिछले साल इसी दुकान में धनतेरस के दिन आग लगी थी। 

वहीं उस आगजनी कांड में भी भारी नुकसान हुआ था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक्स दुकान के संचालक ने नए सिरे से दुकान खोला था। दुकान में बैट्री, इन्वार्टर से जुड़े अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान काफी मात्रा में था। जाजोदिया के अनुसार पिछले बार की घटना के कारण दुकान बंद करने से पहली पूरी सावधानी बरती गई थी। बिजली का कनेक्शन बाहर से आफ किया गया था। दुकान में कैसे आग लगा यह उन्हें भी समझ मे नहीं आ रहा है। 

बता दें कि आगजनी की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रात में अग्निशमन वाहन बुलाकार आग बुझाने का काम किया लेकिन आगजनी की इस घटना से पूरा सामान जलकर राख हो गया। वही शहर के लोहरदगा रोड स्थित रिमझिम बैट्री की दुकान में लगे आग से ठीक बगल के एप्पल कम्प्यूटर के लगभग पांच लाख का सामान भी जल चुका है। एप्पल कम्प्यूटर दुकान के संचालक अमर कुमार ने इस मामले में रिमझिम बैट्री के संचालक शंकर लाल जाजोदिया के विरुद्ध सदर थाना में लापरवाही का प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। 

बता दें कि शंकर लाल जाजोदिया द्वारा जान बूझकर इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए ऐसा हरकत कर रहे हैं। पिछले साल भी ठीक दिवाली के दिन ही उनके दुकान में आग लगी थी। इस बार भी दीवाली के दिन आग लगी है। उन्होंने आग लगा है या लगाया गया है इस पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि दुकान बंद रहने के बाद भी बिजली जलता रहा है। गुमला शहर में कई बैट्री के दुकान हैं लेकिन बार-बार इसी दुकान में लाग लगता है। इससे यह प्रतीत होता है कि घटिया किस्म का नकली बैटरी की बिक्री की जाती होगी, जो गर्म होकर या अन्य कारणों से आगजनी का कारण बनता है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है।