Headlines
Loading...
झारखंड: पलामू में माओवादी के प्रकोप से तीन दिनों के बंद के पहले दिन बाजार बंदी का मिलजुला असर दिखा।

झारखंड: पलामू में माओवादी के प्रकोप से तीन दिनों के बंद के पहले दिन बाजार बंदी का मिलजुला असर दिखा।


झारखंड। पलामू में भाकपा माओवादी संगठन के मंगलवार से आहूत तीन दिनों के बंद के पहले दिन जिले में मिलाजुला असर देखा गया। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बंद का प्रभाव देखा गया, वहीं शहर व इससे लगे क्षेत्रों में आम जन जीवन सामान्य देखा गया। सुबह में कुछ बसों का परिचालन नहीं हुआ, लेकिन रेल सेवा सामान्य रही। बंद को लेकर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। 

वहीं झारखंड के एक करोड़ का इनामी नक्सली किसलय व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने झारखंड, बिहार, यूपी व छत्तीसगढ़ में तीन दिनों के बंद की घोषणा की है। इधर, हैदरनगर बाजार में मंगलवार को बंदी का व्यापक असर दिखा। व्यवसायिक प्रतिष्ठान का ताला सुबह से ही नहीं खुला। शादी- ब्याह का महीना होने के कारण लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बता दें कि बैंकों व डाकघरों में भी काम काज बाधित रहा। सड़कों पर दोपहिया व छोटे वाहनों को छोड़ अन्य सभी वाहनों के परिचालन नहीं हो सका है। छतरपुर में भाकपा माओवादियों के द्वारा तीन राज्यों के बन्दी के घोषणा का व्यापक असर देखने को मिला। दुकानें बंद रहीं। यात्री वाहन भी गिनती के चले। जिससे सड़कों पर आवाजाही काफी कम दिखी। छतरपुर प्रखण्ड मुख्यालय में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले हाट बाजार सामान्य बाजार के दिनों के तरह नहीं लगा।