Headlines
Loading...
कन्नौज : आग का गोला बनी स्कूल बस, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची बच्चों की जान

कन्नौज : आग का गोला बनी स्कूल बस, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची बच्चों की जान

कन्नौज । शार्ट सर्किट से चलती सकूली बस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि बस में तीन बच्चे बैठे थे। जिन्हें चालक-परिचालक ने धुआं उठते ही बस से नीचे उतार लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे हुई। इस बीच ऊंचा-तेरारब्बू मार्ग पर जाम लग गया। जिससे आम लोगों को निकलने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।

एक निजी स्कूल की बस नंबर छह विद्यालय की छुट्टी के बाद 41 बच्चों को उनके घरों पर छोड़ने जा रही थी। बस को तेरारब्बू निवासी अवनीश तिवारी चला रहे थे। जबकि इसी गांव के परिचालक सूरज पाठक थे। बस 38 बच्चों को घर उतार चुकी थी। शेष तीन बच्चों कक्षा 10 की छात्रा आराध्या तिवारी, उसका छोटा भाई कक्षा सात का छात्र अंशुमान तिवारी निवासी तेरारब्बू तथा कक्षा नौ के देव दुबे निवासी कुढ़रीपुरवा को छोड़ने जा रही थी। रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरारब्बू के पास अचानक बस के इंजन के पास से धुआं उठने लगा। इस पर चालक ने बस को रोककर उसमें सवार बच्चों को बस से उतार दिया। जैसे ही बच्चे बस से उतरे बस में आग लग गई और कुछ ही देर में वह आग का गोला बन गई। इधर बच्चों ने स्वजन को फोन कर बुला लिया था। ग्रामीणों ने बस की आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। नगर के रामगंज स्थित दीपोत्सव मेले में मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मी वहां पहुंचे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।