Headlines
Loading...
कानपुर : गंगा बैराज के साथ ही साउथ सिटी में अवैध टाउनशिप पर केडीए की नजर, अभियंताअों में मची खलबली

कानपुर : गंगा बैराज के साथ ही साउथ सिटी में अवैध टाउनशिप पर केडीए की नजर, अभियंताअों में मची खलबली

कानपुर । केडीए ने बैराज से बिठूर क्षेत्र न्यू कानपुर सिटी योजना में बनी अवैध टाउनशिप पर कार्रवाई के साथ ही अब पूर्वी क्षेत्र अौर साउथ सिटी में भी सर्वे शुरू कराया है इसको लेकर अभियंताअों में खलबली मची हुई है। बिल्डरों के साथ मिलकर अभियंताअों ने कई टाउनशिप बस दी है। स्थित यह है कि तमाम का लेअाउट तक पास नहीं है। इसके अलावा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे करके लोगों ने प्लाटिंग कर दी है या अपनी योजनाअों को जोड़ने के लिए जमीन का प्रयोग रास्ते के लि एक लिया है।

उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले केडीए की जमीनों का सर्वे शुरू कराया। साथ ही अवैध बनी टाउनशिप के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा अवैध इमारतों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत बैराज में बनी अवैध टाउनशिप पर कार्रवाई करने के साथ ही पिछले दिनों न्यू कानपुर सिटी योजना में एक दर्जन अवैध टाउनशिप गिरा दी।इसके साथ ही अवैध निर्माण कराने वाले गुनहागारों को भी चिह्नित किया जा रहा है।बिल्डरों के साथ ही अवैध निर्माण बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 नौबस्ता, चकेरी, सजारी, सनिगवां, रूमा, कुलगांव, पनकी समेत कई क्षेत्रों में ग्राम समाज की जमीन है। ग्राम समाज की जमीनों का सर्वे कराने के साथ ही यहां पर बनी अवैध टाउनशिप पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।सनिगवां अौर सजारी में ग्राम समाज की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है।यहां तक की भूमाफिया ने केडीए के अभियंताअों अौर कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राम समाज की जमीन बिकवा दी है। चकेरी अौर रूमा में केडीए की जमीन पर इमारतें अौर स्कूल तक खड़े हो गए है। कई जगह गेस्ट हाउस अौर दुकानें बनी हुई है।मामला सामने अाने के बाद उपाध्यक्ष ने सख्ती से कार्रवाई के अादेश दिए है। एक-एक अाराजी संख्या की मौके पर जांच की जाए। इसके बाद केडीए की अरबों रुपये की जमीन का खुलासा होगा।