MP NEWS
मध्य प्रदेश: इंदौर में गिरे टमाटर, मटर और हरी सब्जियां भी हुई सस्ती।
मध्य प्रदेश। इंदौर में जैसा की पहले ही कहा जा रहा था कि ठंड के आते ही बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी और आसमान छू रहे सब्जी के दाम गिरने शुरू हो जाएंगे। इस सप्ताह की शुरुआत से ही पहले के मुकाबले सब्जियों के दाम में कमी आयी है जिससे आम जनता को कुछ राहत मिली है। 100 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर भी अब कुछ ढीला पड़ता नजर आ रहा है। वीरवार को थोक चोइथराम मंडी में टमाटर के दाम पुराने स्तर पर आते दिखे।
वहीं अभी कुछ दिन पहले तक इंदौर की थोक मंडी और खेरची बाजार में भी टमाटर के दाम ऊंचाई पर थे। वीरवार को मंदी दिखने पर खेरची बाजार में टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिका। थोक कारोबारी ईमरान राइन ने बताया कि इंदौर की थोक मंडी में टमाटर निमाड़ लाइन से आ रहा है। वीरवार को यहां टमाटर से लदी 30 छोटी गाड़ियों के साथ-साथ बड़ी गाड़ियां भी आयी थी।
वहीं शुरुआत में तो माल महंगा बिका लेकिन जैसे ही आवक बढ़ी दाम गिरने शुरू हो गए। दरअसल बीते दिनों हुई बारिश की वजह से दक्षिण भारत और उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में टमाटर की काफी फसल खराब हो गई थी। ऐसे में दिल्ली समेत अन्य राज्यों से मध्य प्रदेश में टमाटर की खरीबद बढ़ गई थी।