
महोबा । कबरई कस्बे में चार वर्ष से पेयजल की भीषण समस्या को लेकर युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जल शक्ति मंत्री को पत्र दिया। चंद्रावल रोड, कलशहा बाबा धाम पर बन रही टंकी का निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 19 नवंबर को प्रस्तावित दौरे व जनसभा की व्यवस्था को देखने शुक्रवार को जिले में आए जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण मंत्री महेंद्र सिंह शनिवार दोपहर लखनऊ वापस जाते समय कबरई से गुजर रहे थे। कस्बा में नगर के चंद्रावल रोड के पास नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व नगर वासियों ने उनका स्वागत किया। उन्हें नगर की समस्याओं से भी अवगत कराया। व्यापार मंडल के राहुल गुप्ता, विजय गुप्ता, पवन, जीतेंद्र , अशोक गुप्ता ने ज्ञापन सौंप कर नगर में पेयजल समस्या को दूर कराने, निर्माणाधीन टंकी का जल्द निर्माण कराए जाने तथा नगर में खेल कूद का मैदान बनवाने की मांग रखी। इस मौके पर मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचन्द्र कुशवाहा व जनसेवक शिवपाल तिवारी ,राजेन्द्र शिवहरे ने कबरई बांध को जाने वाले चंद्रावल रोड को बनवाने की मांग की । मंत्री ने जल्द ही सभी मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया। पांच मिनट रुकने के बाद मंत्री कार द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए।