National
मालदीव की पहली रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने भारत आते ही बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड, जानें सब कुछ
नई दिल्ली. मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी मंगलवार को कोच्चि पहुंची. वे भारतीय नौसेना एकेडमी में पासिंग आउट परेड की चीफ गेस्ट के रूप में समीक्षा करेंगी. ऐसा करने वाली वे पहली विदेशी रक्षा मंत्री होंगी. यहां नौसेना के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. रक्षा मंत्री के साथ प्रतिनिधि मंडल भी आया है. वे आधिकारिक यात्रा पर भारत की छह दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान कोच्चि और कन्नूर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. वे 28 नवंबर को मालदीव लौट जाएंगी.
सूत्रों के अनुसार मारिया दीदी, पीपुल्स मजलिस की पूर्व सदस्य और प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं. वे भारतीय नौसेना अकादमी, एजिमाला, कन्नूर में आयोजित कैडेटों की पासिंग आउट परेड की मुख्य अतिथि हैं और यह कार्यक्रम 27 नवंबर को होगा. इस परेड में अंतरराष्ट्रीय ट्रेनीज सहित कुल 233 अधिकारी शामिल होंगे, जो इस साल आईएनए से पास आउट होंगे.
मारिया दीदी, मालदीव की पहली महिला वकील होने के साथ-साथ लगातार चार बार से सांसद हैं. वे मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष भी थीं, जो मालदीव की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भी है. उनके परिवार में पति मोहम्मद आमिर, एक बेटा और एक बेटी है.
हाल ही में सम्पन्न हुए एक सम्मेलन में भारत और मालदीव के रिश्तों पर अपने विचार रखते हुए कहा था कि आज ये संबंध पहले से भी अधिक मजबूत है और केवल हमारे साझा मूल्यों, इतिहास और दृष्टिकोणों पर आधारित नहीं है. भारत जरूरत के हर समय में हमारा पहला और सबसे अच्छा साथी देश रहा है. मारिया दीदी, राष्ट्रीय रक्षा बल के कर्मियों से मिलेंगी.