Headlines
Loading...
मुजफ्फरनगर : दीपावली की रात मिठाई बांटने के बहाने दोस्त ने की दोस्त की हत्या

मुजफ्फरनगर : दीपावली की रात मिठाई बांटने के बहाने दोस्त ने की दोस्त की हत्या

मुजफ्फरनगर । जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पार तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात है। थाना पुलिस हत्या की वारदात की जांच में जुटी है।

स्वजन के अनुसार 24 वर्षीय मोहित पुत्र रविन्द्र सैनी को गांव का ही उसका एक दोस्त गुरुवार देर रात घर से बुलाकर ले गया था। दोनों कहीं जा रहे थे कि मुख्य मार्ग पर दोस्त ने ही मोहित को गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि घायल अवस्था में मोहित किसी तरह घर पहुंचा। मोहित के घायल अवस्था में घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। आनन फानन में स्वजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते देर रात रास्ते में घायल मोहित की मौत हो गई।


स्वजन के अनुसार मोहित गुरुवार रात घर पर था। आरोप है कि करीब 10 बजे उसका दोस्त गांव तालड़ा निवासी सतीश पुत्र धर्मवीर घर आया तथा मिठाई बांटने की बात कहते हुए मोहित को घर से ले गया। बताया कि कुछ देर बाद ही जांघ में गोली लगने से घायल मोहित घर पहुंचा। जिसकी बाद में मौत हो गई। मोहित के पिता रविन्द्र सैनी ने उसके दोस्त सतीश के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


पेट के पास जांघ में गोली लगने से गंभीर घायल मोहित घर पहुंच गया था। लेकिन एंबुलेंस आने में देरी के चलते मोहित के शरीर से काफी खून बह गया। उसके पिता के अनुसार एंबुलेंस आई तो स्वजन मोहित को सीएचसी जानसठ लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने के चलते भी उपचार में देरी हुई। गंभीर हालत जान चिकित्सक ने मोहित को रैफर कर दिया। तब तक मोहित के शरीर से काफी खून बह चुका था।