
National News
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन को मिली बड़ी सफलता।
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन को अच्छी सफलता मिली है। एक माह तक चले अभियान में 37 हजार लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है। 21,769 ने आफलाइन व अन्य ने आनलाइन आवेदन किया है। आवेदन करने वाले सभी लोगों के फार्म की जांच चल रही है। पांच जनवरी को प्रकाशित होने वाली नई मतदाता सूची में सभी का नाम शामिल कर दिया जाएगा।
वहीं आयोग के निर्देश पर एक से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत हर शनिवार व रविवार को जिले के सभी बूथ पर बीएलओ बैठे थे। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने, नाम कटवाने, नाम में संशोधन कराने के लिए लोग आवेदन कर सकते थे। नाम शामिल कराने में लोगों ने अच्छी रुचि दिखाई है। 37,393 ने नाम शामिल कराने के लिए आवेदन किया है।
वहीं दूसरी तरफ़ सर्वाधिक 15,873 लोगों ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन किया है। दादरी विधानसभा क्षेत्र में 12,448 व जेवर विधानसभा में जेवर में 9072 ने आवेदन किया है। सूची से नाम काटने के लिए 3,822, नाम व पते की गलतियों को सही कराने के लिए 2,555 व बूथ बदलवाने के लिए 2,272 ने आवेदन किया है।
वहीं दूसरी तरफ़ लोगों ने जिस-जिस चीज के लिए आवेदन किया है। जिला निर्वाचन विभाग की टीम ने आवेदन के आधार पर काम शुरू कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से अच्छे आवेदन प्राप्त हुए हैं। टीम के द्वारा आवेदन पर काम किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विभिन्न सेक्टर की आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। सभी से अपील की कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है वह आनलाइन आवेदन कर नाम शामिल करा लें। जिन लोगों की आयु अगले वर्ष जनवरी में 18 वर्ष हो रही है वह भी नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।