Sports
PAK vs AUS: सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी को बनाया हीरो से विलेन, पूरे टूर्नामेंट की मेहनत पर महज तीन गेंदों ने फेरा पानी
Semi Final : टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। आखिरी दो ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी, लेकिन मैथ्यू वेड ने लास्ट ओवर की बारी तक नहीं आने दी। वेड ने 19वें ओवर में एक के बाद तीन लगातार सिक्स जड़कर पाकिस्तान का टी-20 चैंपियन कहलाने का सपना चकनाचूर कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की इस हार के कसूरवार रहे। शाहीन ने अपने आखिरी ओवर में 22 रन लुटाए और वह वेड के आगे एकदम बेबस नजर आए।
अपने पहले तीन ओवर के स्पैल में महज 14 रन देने वाले शाहीन अफरीदी को कप्तान बाबर आजम ने बहुत भरोसे के साथ 19वें ओवर में गेंद थमाई। अफरीदी ने पहली दो गेंदों पर महज एक रन दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने वेड को आउट करने का शानदार मौका भी बनाया, लेकिन हसन अली उस कैच को अपने हाथों में नहीं रख सके। अब कंगारू टीम को 9 गेंदों में 18 रनों की जरूरत थी और हर कोई पाकिस्तान की जीत पर दांव लगा रहा था, पर वेड ने शाहीन की अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला दिया। पूरे टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग से खूब वाहवाही बटोरने वाले अफरीदी महज तीन गेंदों में विलेन गए।
96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई 81 रनों की तूफानी साझेदारी ने पाकिस्तान से जीत छीन ली। स्टोयनिस 31 गेंदों में 40 और वेड महज 17 गेंदों में 41 रन ठोककर टीम की जीत के नायक रहे। टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर ने भी 30 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 67 और फखर जमां की 55 रनों की आतिशी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।