international
इराक के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, ड्रोन अटैक में बाल-बाल बचे PM मुस्तफा अल-कदीमी
विदेश । इराक (Iraq) में विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन ने रविवार तड़के बगदाद में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) के आवास को निशाना बनाया. राहत की बात ये रही कि प्रधानमंत्री कदीमी इस हमले में बाल-बाल बच गए. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस ड्रोन हमले में कदीमी के कई बॉडीगॉर्ड घायल हो गए हैं. इराकी सेना ने प्रधानमंत्री मुस्तफा पर हुए अटैक को साजिश के तहत हत्या की कोशिश करार दिया है. हालांकि उन्होंने जानकारी दी कि ड्रोन हमले में कदीमी बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोटें नहीं आईं हैं.
प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने एक रिकॉर्डेड टेलीविजन मैसेज में बताया कि इस हमले में उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह ठीक हैं. हालांकि इस घटना में पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पीएम अल-कदीमी को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. उन्होंने इराक के लोगों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने को कहा. इतना ही नहीं, पीएम ने राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून को बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों का समर्थन किया.