UP news
प्रयागराज : माघ मेले की तैयारियां शुरू, कमिश्नर ने कहा- नहीं रहनी चाहिए कोई कमी
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला-2022 के तैयारियों की समीक्षा के लिए मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. मंगलवार को गांधी सभागार में आयोजित इस बैठक में माघ मेले को दिव्य और भव्य बनाने को लेकर मंथन किया गया. मैप प्लान भी बनाया गया.
बैठक में जनपद के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी संजय खत्री, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संबंधित विभागों को निर्धारित समय के अंतर्गत कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार पार्किंग एवं ट्रैफिक की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर संजय गोयल (Commissioner Sanjay Goyal) ने संबंधित विभागों को माघ मेला-2022 को दिव्य, भव्य तथा सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियाों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए. बताया कि इस बार माघ मेला क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटा गया है.कमिश्नर ने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. कहा कि कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए। इस दौरान प्रयागराज मंडल आयुक्त ने संगम तट पर कल्पवास करने वाले लोगों के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया।